NCERT से पुस्तकों के PDF कैसे डाऊनलोड करें?
NCERT से पुस्तकों के PDF को डाऊनलोड करने में समस्या
बहुत बार छात्रों को शिक्षकों को NCERT से पुस्तकों की अधिकृत प्रतियों की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ बहुत बार NCERT अपने पुस्तकों में बदलाव करती है। इस स्थिति में पिछले वर्ष की पुस्तक नाकाम होती है। इसलिए छात्रों तथा शिक्षकों को अद्यतनित (Latest) पुस्तकों की आवश्यकता होती है।
लेकिन NCERT की वेबसाईट पर जाने पर पुस्तकों को कहां ढूडना है? यह प्रश्न उपस्थित होता है। क्योंकि NCERT की वेबसाईट इतनी विस्तृत है कि वहां जल्दी से पता नहीं चलता की पुस्तकों की PDF कहां है।
NCERT से पुस्तकों के PDF को डाऊनलोड करने का उपाय
इस लिए हम आप के लिए NCERT की अधिकृत वेबसाईट से ले कर आए हैं एक ऐसी लिंक जिस पर क्लिक कर के आप सीधे NCERT के उस पृष्ठ पर जा सकते हैं जहां हर कक्षा की हर विषय की पुस्तके PDF स्वरूप में प्राप्त होती हैं।
NCERT से पुस्तकों के PDF को डाऊनलोड करने के लिए कड़ी
किसी भी विषय की और किसी भी कक्षा की कोई भी किताब हो, उसे NCERT की वेबसाईट से उतारने (Download) करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखिए की इन पुस्तकों का मुद्रणाधिकार (कॉपीराईट) केवल NCERT के पास ही होता है। NCERT ने इन पुस्तकों को केवल छात्रों तथा शिक्षकों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाईट पर प्रकाशित किया है।
ज्ञान बांटने से बढ़ता है।
Related
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

साहित्य सङ्गीत कला विहीनः। संस्कृत श्लोक का हिन्दी अनुवाद
23/09/2019